उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
गोरखपुर : दो सितम्बर पूर्व उप शिक्षा मंत्री स्व. केशभान राय की 108वीं जयंती मनाई गई
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोरखपुर। क्षेत्र के आनन्द विद्यापीठ इन्टर कॉलेज ककरही गोरखपुर के मुख्य द्वार पर स्थित दो महान विभूतियों की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर सादे समारोह के रूप में स्व. केशभान राय की 108वीं जयंती मनाई गई। उनका जन्म 2 सितंबर 1916 को हुआ था। कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय के प्रबंधक रवि प्रताप राय तथा प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह व शिक्षकों द्वारा स्व. केशभान राय की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर किया गया। प्रधानाचार्य ने उपस्थित शिक्षकों को स्व. केशभान राय के बताए मार्गों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिक्षक विनोद तिवारी, अजय कुमार शुक्ल, अनिल यादव, समीर राय, रजनीश सिंह, अवधेश कुमार मिश्र, दीपक सिंह, रामप्रकाश, बीरेन्द्र, अजय सिंह पटेल, दीनानाथ, नागेंद्र शर्मा, रामकृपाल आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे।