गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर : धौरहरा गांव में पौधारोपण कर लिया गया पेड़ नहीं कटाने का संकल्प’

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला/गोरखपुर। विकासखंड गोला क्षेत्र के धौरहरा गांव में वन महोत्सव सप्ताह के चौथे दिन बुधवार को ग्राम प्रधान रामेश्वर दुबे के नेतृत्व में वन विभाग ने पौधारोपण कर, पर्यावरण संरक्षण व लोगों से पेड़ नहीं कटाने का संदेश दी। वन महोत्सव अभियान में गांव के विद्यालय परिसर में गूलर पकड़ पीपल आम चितवन आदि दर्जनों वृक्षों का रोपण करने के बाद वन क्षेत्राधिकारी शिवजीत सिंह ने कहा कि हम जाने और अंजाने में प्रकृति को नुकसान पहुंचाते हैं। इसका प्रभाव हम सभी पर पड़ता, ऐसे में जरूरी है कि समय रहते हुए पेड़ों को संरक्षित करें। यदि हमने पेड़ों को संरक्षित नहीं किया तो आने वाला समय बहुत ही भयावह होगी प्वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण में सबसे अधिक दिक्कत आक्सीजन की रही।

पौधारोपण करते हुए कहा कि हमें पेड़ों से आक्सीजन मिलती हैंप् बिना आक्सीजन के हम एक पल जिंदा नहीं रह सकते हैं, ऐसे में जरूरी है कि अधिक से अधिक पौधारोपण करें। प्रधान प्रतिनिधि तारकेश्वर दुबे ने कहा कि वन महोत्सव सप्ताह के तहत गोला ब्लॉक परिक्षेत्र में पौधारोपण अभियान शुरू हो गया है। वनों के संरक्षण के लिए जरूरी है कि हम सभी दो पौधे अवश्य लगाए। और उनका संरक्षण की जिम्मेदारी ईमानदारी पूर्वक उठाएं, तब जाकर वृक्षारोपण अभियान की सार्थकता और सफलता सिद्ध होगीप् इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी शिवजीत सिंह, श्रीभागवत यादव प्रिंस दुबे सदाबृक्ष यादव अंबिका लाल पप्पू कुमार झीनक दुबे परमेश्वर दुबे सहित सभी वन विभाग स्टाफ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button