गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रयागराज : इण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी पूर्व मंत्री उज्जवल रमण सिंह ने कोरांव क्षेत्र में डोर टू डोर किया जनसम्पर्क

सांसद प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह को जनता का मिला भरपूर समर्थन

दैनिक बुद्ध का सन्देश
प्रयागराज। कोरांव विधान सभा क्षेत्र में पूर्व कैबिनेट मन्त्री इण्डिया गठबन्धन लोक सभा प्रत्याशी कुंवर उज्जवल रमण सिंह ने डोर टू डोर जनसम्पर्क किया। उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनते ही लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को एक लाख रुपया सालाना सरकार द्वारा दिया जाएगा। हर परिवरो को मुक्त में इलाज के लिए पच्चीस लाख तक का इलाज करवाया जाएगा।जिससे किसी भी परिवारो को इलाज करवाने के लिए समस्या न उत्पन्न हो। सही ढंग से गरीब मजदूर विकलांग असहाय एवं झोग्गी झोपड़ी परिवारो सहित हर वर्ग के लोगो का इलाज हो सके। वही मनरेगा योजना के तहत मजदूरो को चार सौ रुपया दिया जाएगा।

और इण्डिया गठबन्धन सरकार द्वारा किसानो का कर्जा माफ किया जाएगा, तीस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी, बृध्दा, बिधवा, विकलांग पेंशन को दोगुना होगी, हर शिक्षित युवा को एक लाख रुपया की अपरेंटिस, स्कूल फीस रेगुलेशन कमेटी का गठन, बालिकाओं के लिए के,जी,से पी,जी,तक की मुक्त मे शिक्षा दी जाएगी, और पुरानी पेंशन बहाल होगी। जानकारी अनुसार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस समर्थित समाजवादी पार्टी 52 लोकसभा क्षेत्र इलाहाबाद प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह ने महुली न्यायपंचायत में जनसम्पर्क कर लोगो से मुलाकात कर समस्याओ के बारे में भी जानकारी कर जनमानस से लिया आशीर्वाद। लोगों ने उज्जवल रमण सिंह को भरोसा दिलाया कि भैया आप हमारे घर के है हम लोग एक जुट होकर आपको जीताकर दिल्ली भेजने का काम करेंगे। इस मौके पर सोमदत्त सिंह जिलापंचायत सदस्य राजेश पाण्डेय प्रमोद मिश्र पयाशी आदि। भारी संख्या में कार्यकर्ता सहित महिलाएं व जनमानस मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button