गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : छुट्टी पशुओं से परेशान है किसान प्रशासन बना मौन

दैनिक बुद्ध का संदेश
जोगिया,सिद्धार्थनगर। जोगिया चौराहे के पास छुट्टा पशु घूम रहे हैं किसान परेशान है और रोड पर आने जाने बाहन परेशान है आए दिन छुट्टा पशु एक बड़ी संख्या मे घुमते भी रहते हैं और खेतों मे जाकर चर रहे हैं लेकिन इस किसी की अधिकारी वा जनप्रतिनिधि ध्यान नही दे रहे हैं किसानों का काफी नुकसान हो रहा है और किसानों को दो तरफ से मारे जा रहे हैं किसानों ने बताया की ना ही बारिश हो रही है और दुसरे तरफ से छुट्टा पशु खेत को चर रहे हैं हम लोग दोनो तरह से मारे जा रहे हैं आए दिन छुट्टा पशु परेशान कर रहे हैं पुरी धान की फसल को नुकसान हो रहा है और ना ही नहरों मे पानी आ रहा है और रोड पर जामे हुए हैं इस से आने जाने वाले बाहन को दिक्कत हो रही है और दुर्घटना का भी सम्भावना बना रहता है और रोड पर छुट्टा पशु रहने से मोटरसाइकिल सवारो को अपने गाड़ी को किनारे से लेकर कर जाना पड़ता है और बड़ी बहन को रोकना पड़ा है और वही पर बारिश ना होने से फसलों को नुकसान हो रहा है।

अगर बारिश हो जाती तो हम किसानों के ऊपर भगवान का आशीर्वाद मिल जाता और हम लोगों का पेट पर्दा चलते और हमारे बाल बच्चों के लिए अच्छा होता 1- किसान सहदेव निवासी जोगिया ने कहा कि जब से हम लोगों की बारिश और छुट्टा पशु से हम लोग बहुत परेशान हैं खेतों मे छुट्टा पशु जा कर चर रहे हैं इस बहुत नुकसान हो रहा है 2-किसान रामनेवार शर्मा निवासी कोरापार ने कहा कि खेतों मे जाकर पशु फसलों को नुकसान कर रहे हैं इस जिम्मेदार मौन है बारिश और पशु से बहुत ज्यादा समस्या हो रहा है 3-किसान राम किशोर लोधी निवासी ने कहा कि हम किसानों का बहुत नुकसान हो रहा है और नहर से पानी भी नही आ रहा किसी तरह हम लोगों खेतों मे पानी चलाकर फसलों को उगा रहे हैं 4-किसान रामकुमार निवासी मदुरा ने कहा कि खेतों को बहुत नुकसान हो रहा है बारिश ना होने से खेत मे सुखा पड़ा हुआ है और पशु भी जा कर नुकसान कर रहे हैं इस कोई अधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं सहायक विकास अधिकारी जोगिया ओम प्रकाश चौधरी ने बताया की जहां पर छुट्टा पशु दिखेगे उस गौशाला भिजवाया जाएगा

Related Articles

Back to top button