सिद्धार्थनगर: एसएसबी कैम्प पहुचे राज्यमंत्री कमांडेंट ने किया स्वागत
दैनिक बुद्ध का संदेश
कपिलवस्तु/सिद्धार्थनगर। अलीगढ़वा कैम्प पहुंचे राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल का स्वागत एसएसबी 43वी वाहनी कमांडेंट आर के डोगरा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में एसएसबी की उपलब्धियों की जानकारी,व बार्डर क्षेत्र में आवश्यक सुविधाओं की मांग करते हुए। कमांडेंट ने हर घर झंडा कार्यक्रम, सफलता की जानकारी देते हुए कहा हम क्षेत्र में 15 हजार पौध रोपण का लक्ष्य रहा, जिसमे अधिकतर पौधरोपण हो चुका शेष बचे पौधों को बरसात होते ही रोपाई कराया जाएगा।
मंत्री से क्षेत्र के गांवों कैम्पसों मेंविजली,नेटवर्किंग,सड़क की समस्या को अवगत कराया और सुधार की मांग भी किये। मंत्री ने अपने सम्बोधन से पहले भारत माता की जयकारा लगवा कर सभी मांगो पर विचार कर निस्तारण करने की बात कही,तत्पष्चात सीमा का भ्रमण किया। बुद्ध की क्रीड़ा स्थली का भ्रमण कर स्तूप का दर्शन किये। इस दौरान डिप्टी कमाण्डेन्ट दीपक कुमार,विशाल कुमार,एसकुंडु, इंस्पेक्टर गिरधारीलाल, माधव गुप्ता,कुलबीर,सहित महिला आरक्षी मौजूद रहे।