उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसोनभद्र
सोनभद्र : अज्ञात वाहन के धक्के से 8 वर्षीय बालक की मौत
दैनिक बुद्ध का संदेश
सुकृत/सोनभद्र। कोतवाली थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित मधुपुर ओवर ब्रिज के पास शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन के धक्के से 8 वर्षीय बालक प्रियांशु पुत्र प्रदीप मौर्य की मौके पर मृत्यु हो गई। घटना के बाद वाहन फरार हो गया, सूर्याेदय के आस पास होने के कारण वाहन को कोई देख नहीं पाया।
मृतक बालक बुलंदशहर का बताया जा रहा है काफी दिनों से मधुपुर अपनी मां के साथ ननिहाल में रह रहा था। प्रतिदिन की भांति आज भी सुबह प्रियांशु घर से निकल कर सड़क पार कर रहा था। तभी अज्ञात वाहन के थक्के से प्रियांशु की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सुकृत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।