उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखीमपुर
लखीमपुर : सीएमओ ने जाना डेंगू व एनआरसी वार्ड का हाल
दैनिक बुद्ध का संदेश
लखीमपुर/खीरी। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर जिला पुरुष चिकित्सालय मोतीपुर ओयल पहुॅचे सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने सीएमएस डॉ आरके कोली के साथ डेंगू वार्ड व एनआरसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों से मिल रही दवाओं के बारें में पूछा, वहीं एनआरसी में पहुॅच कर उन्होंनें भर्ती बच्चों की माताओं से मिल रहे इलाज के बारें में पूछा। बच्चों के लिए लगाए गए झूले और खिलौनों के कक्ष में पहॅुंचे, वहां खेल रहे बच्चों के साथ उन्होंने भी मस्ती की। परिजनों से पूछा कि बच्चों को दिया जाने वाला भोजन व दूध गुणवत्ता पूर्ण मिलता है या नहीं जिस पर सभी ने सहमति जताई। उन्होंने मौजूद कर्मचारियों को निर्देशित किया कि बच्चों की देखभाल में किसी भी तरह की अन्देखी न की जाए, शिकायत मिलने पर कार्यवही की जायेगी।