सिद्धार्थनगर: जिलाधिकारी संजीव रंजन ने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण के पूर्व निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित मतदाताओ से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने के संबध में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि समस्त विधानसभा क्षेत्रों में आयोग के निर्देशानुसार 01 अगस्त 2022 से निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित मतदाताओ से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किये जाने का अभियान शुरू किया जायेगा। आयोग के द्वारा स्पष्ट रूप से यह स्पष्ट किया गया है कि किसी भी दशा में किसी भी मतदाता से उनके इच्छा के विरूद्ध आधार कार्ड का नम्बर नहीं लिया जायेगा तथा आधार नम्बर न होने की दशा में न तो किसी मतदाता का नाम काटा जायेगा और न ही उनके नाम बढाने में कोई अवरोध उत्पन्न होगा। यह कार्य पूर्णतः मतदाताओं के इच्छा के अनुसार ही किया जायेगा। आधार लिंकिग का कार्य क्रम सफल होने से फर्जी नाम एवं फर्जी वोटिंग पर काफी हद तक विराम लग जायेगा। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि अपने-अपने दल के बूथ लेबिल अधिकारी को नियुक्त कर उपरोक्त कार्यक्रम को शतप्रति सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें। आयोग के द्वारा आधार नम्बर एकत्रित करने के लिए प्रारूप -6ख निर्धारित किया गया है। जिसे भराकर बी०एल०ओ० को दिया जाये तथा बी0एल0ओ0 उसे अपने मोबाईल अथवा तहसील के माध्यम से फीड कराना सुनिश्चित करेंगें। जिलाधिकारी ने संबधित उपजिलाधिकारियो को निर्देश दिया कि सक्रिय बी.एल.ओ. को लगाकर समय से कार्य पूर्ण कराये। इसके लिए मतदेय स्थलो पर दिनांक 07 अगस्त 2022 तथा 21 अगस्त 2022 को विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त उपजिलाधिकारी, राजनैतिक दलो के प्रतिनिधिगण, वरिष्ठ सहायक निर्वाचन कार्यालय अब्दुल जब्बार आदि उपस्थित थे।