उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : रेलवे गार्टर पर जलजमाव से राहगीर परेशान
दैनिक बुद्ध का सन्देश
उसका,सिद्धार्थनगर। उसका नगर क्षेत्र में ब्रिटिश जमाने के बने रेलवे पुल पर जलजमाव एवम कीचड़ के कारण इन दिनो आवागमन में लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे के इस पुल से दो पहिया से एवम पैदल लोग आते जाते है। कूड़ा नदी के पूरब एवम पश्चिमी हिस्से के ज्यादा लोग इस पुल से आते जाते है।
3 माह पूर्व जिला अधिकारी के निर्देश पर जनहित को ध्यान में रखते हुए मरम्मत का कार्य शुरू हुआ था। पुल के दोनो तरफ 9 इंच चौड़ी डेढ़ फीट के लगभग दीवार खड़ा कर दिया गया। उसके बाद काम छोड़ दिया गया। अब जब बरसात हो रहा है तो जल निकासी के अभाव में पानी इकट्ठा हो जा रहा है। पैदल जाने आने वालो को कीचड़ में से होकर जाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगो ने जनहित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र मरम्मत कराने की मांग किया है।