कुशीनगर: पीस कमेटी की बैठक में शामिल हुए दोनो समुदाय के लोग
दैनिक बुद्ध का संदेश
कुशीनगर। कसया थाने में पीस कमेटी की बैठक में सीओ पीयूशकान्त राय ने आयोजको एवम कमेटी के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एकता एवम भाई चारे का नाम त्योहार है जिसको बरकर्रार रखना सबकी जिमेदारी है।
पिछला सत्र 2018 में मुहर्रम के त्योहार में छिटफुट घटना हुई थी जिसका पुनरावृति न हो आने वाले 19-08रू2021को कोई जुलुश आदि नही निकलेगा शांति पूर्ण तरीके से पूजा अर्चना पर कोई रोक नही है। सीओ कसया राय ने संदेश देते हुए शख्त हिदायत दिया है कि कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करना सबकी जिमेदारी है। कसया थाने के इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह ने आये हुए आम जनता से अपील किया है कि जो भी त्योहार में उदण्डता करेगा पुलिस उसे बर्दास्त नही करेगी ऐसे में कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एसआई नंदलाल यादव,एसआई रबिभूषण राय, चयरमैन प्रतिनिधि कैफुल उर्फ़ मजनू,अनवरुद्दीन,शमशाद अंसारी, अमेरिकन खरवार,केशव सिंह,विजय तिवारी, प्रदीप कुमार गुप्ता, परवेज़ आलम, तौकीर अहमद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।