गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : अधूरे सड़क निर्माण से पूर्ववत रहेगी दुश्वारियां, लोग परेशान

दैनिक बुद्ध का सन्देश
बांसी/सिद्धार्थनगर। डिंडई क्षेत्र स्थित जर्जर सडकों के कारण वर्षों से कठिनाइयां झेल रहे क्षेत्रवासियों की दुश्वारियां कम होती प्रतीत नहीं हो रही हैं। कारण कि 09 किमी0 लम्बी सडक में से मात्र 06 किमी0 सडक का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत प्रस्तावित है क्षेत्र स्थित जर्जर हो चुके डिंडई-घसियारी मार्ग तथा करही-वाया कुर्थिया, लक्ष्मीगंज मार्ग निर्माण की वर्ष 2021 से चल रही कवायद पर मई 2022 में दोनों सडकों के टेन्डर होने के बाद विराम लग गया।

लोग आशान्वित हुए कि देर से ही सही प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना द्वारा बनाई जाने वाली अपेक्षाकृत मजबूत व चौडी सडक से क्षेत्र वासियों का बेलौहा अथवा बांसी बस्ती आदि जगहों पर आना-जाना अब इसलिए और सुगम होगा क्योंकि लोनिवि0 के जिम्मेदारों के अनुसार बेलौहा से लक्ष्मीगंज होते हुए घसियारी तक जर्जर हो चुके पिचमार्ग को 05.5 मीटर चौड़ा बनाने के लिए कार्ययोजना का प्रस्ताव भी लोनिवि0 द्वारा लखनऊ स्थित विभाग के मुख्यालय को भेज दिया गया है। वहीं डिंडई-घसियारी मार्ग को 09. 6 किमी 0 निर्माण कर बेलौहा-घसियारी मार्ग पर स्थित छितही गांव के पास मिला दिया जाएगा। इस प्रकार डिंडई-घसियारी मार्ग आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्यों को तो पूरा कर रहा है। परन्तु करही-वाया कुर्थिया, लक्ष्मीगंज लगभग 09 किमी 0 लम्बे मार्ग पर मात्र 06 किमी0 भाग का ही टेण्डर होना यह दर्शाता है कि शेष तीन किमी0 पूरी तरह गड्ढ़े में तब्दील हो चुके मार्ग के कारण आवागमन की दुश्वारियां पूर्ववत ही रहने वाली हैं। जिसके लिए क्षेत्रवासी एक-दूसरे से सवाल करते नजर आ रहे हैं कि निर्माण से वंचित रहने वाले तीन किमी 0 सडक मार्ग का क्या होगा। फिलहाल ग्रामीणों की इस जिज्ञासा का जबाब किसी के पास नहीं है। इस बावत लोनिवि0के अधिशासी अभियंता विवेक कुमार राय ने कहा कि यह मामला संज्ञान में आया है शीघ्र ही इसे भी कार्ययोजना में शामिल कर मरम्मत करा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button