गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

मेडिकल कोर्स करने के लिए छात्रों को नहीं करना पड़ेगा दूर का सफर

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

पयागपुर | रोजगार परक शिक्षा आज के युवाओं की जरूरत है । क्षेत्र के युवाओं को उनके घर के नजदीक वह सब डिग्रियां/प्रशिक्षण प्राप्त हों जो उनके भविष्य निर्माण में सहायक हों । पहले बीएड , एल एल बी छोड़िए ; बीएससी ,एमएससी तक करने के लिए छात्रों को जिला मुख्यालय जाकर रहना पड़ता था । बीएड, एलएलबी, डी फार्मा, बीटेक, एमबीए आदि के लिए महानगरों तक जाना पड़ता था ; जिससे उनके अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता था और बच्चों को घर परिवार से दूर रहना पड़ता था । प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्र ने बताया कि अपने विद्यार्थी जीवन से ही इन समस्याओं को देखता रहा हूं अब ईश्वर ने इनके समाधान योग्य बनाया है तो निरंतर प्रयास जारी है । अब हमारे शिक्षण संस्थान पं अशोक कुमार मिश्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में डीफार्मा की सुविधा भी उपलब्ध हो गयी है । कोर्स पीसीआई और यूपीबीटीई से अप्रूव है । हमें खुशी है कि अब हमारे क्षेत्र के बच्चों को कम से कम डीफार्मा करने के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नही पड़ेगी ।

Related Articles

Back to top button