गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखीमपुर

लखीमपुर : परिवहन विभाग व उच्च शिक्षा विभाग ने मनाया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा

दैनिक बुद्ध का संदेश
लखीमपुर खीरी। परिवहन विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग, उ.प्र के निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 02 अक्टूबर से 16 अक्तूबर के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में महाविद्यालय में 04 अक्टूबर 2024 को हिन्दी, संस्कृत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में श्सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा श् विषय पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में बी.एड. विभाग की साक्षी अवस्थी ने प्रथम आशीष पाण्डेय ने द्वितीय बी.ए. प्रथम वर्ष के गोपी गिरि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में शिक्षक शिक्षा विभाग के राघवेंद्र प्रथम, साक्षी अवस्थी द्वितीय एवं बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की प्रीती गौतम तृतीय स्थान पर रहीं।प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में प्रो. सुभाष चंद्रा, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर मानवेंद्र यादव, श्वेतांक भारद्वाज एवं धर्म नारायण ने सक्रिय योगदान दिया। इसके उपरांत प्रो. सुभाष चंद्रा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हेमंत कुमार पाल ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के प्रयास की सराहना की एवं सभी से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को जानकारी दी कि सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है। छात्र छात्राएं अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।

Related Articles

Back to top button