सिद्धार्थनगर : अब अँधेरे में नही होगा दाह संस्कार, बनी अस्थाई विद्दुत व्यवस्था
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। स्थानीय कस्बे में गड़ाकुल निवासी अधिवक्ता नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव सोसालमीडिया पर अपनी वेवाक लेखनी और जनसमस्याओं को अक्सर चर्चा में रहते है। हाल ही के दिनों उन्होंने शमशान घाट पर बिजली की स्थाई व्यवस्था को लेकर विद्दुत विभाग के उच्च अधिकारियों से पत्राचार करते हुए सोसालमीडिया पर लिखा कि शोहरतगढ़ के निकट स्थित बानगंगा घाट पर जो श्मशान घाट है, वहां पर विद्युत की व्यवस्था के संदर्भ में हम लगातार लगे हुए हैं। हमने उच्चाधिकारियों से पत्राचार भी कर रखा है और व्यक्तिगत स्तर पर बात भी कर रखी है। जैसे ही औपचारिकता पूरी होंगी वहां विद्युत की व्यवस्था की जाएगी।
लेकिन तब तक के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष शोहरतगढ़ से विनम्र प्रार्थना है कि नगर पंचायत में यदि किसी की मृत्यु होती है और उसे शाम के समय श्मशान घाट ले जाया जाता है तो जब तक कि स्थाई व्यवस्था नहीं हो जाती है, तब तक के लिए छोटा जनरेटर और दो हैलोजन की व्यवस्था श्मशान घाट पर कराने का कष्ट करें। उन्होंने यह भी लिखा कि- ष्जिसके घर में मृत्यु होती है उसका परिवार अंधकार में आ जाता है तो कम से कम जिसकी मृत्यु हो गई है उसको तो इस पृथ्वी से अंधकार में विदा ना किया जाए…. जाना सभी को एक न एक दिन उसी घाट पर है, तो कम से कम इस पृथ्वी को अंधेरे में तो ना अलविदा कहा जाय।ष् इसी अनुक्रम में मा० नगर पंचायत अध्यक्ष जी से अनुरोध है ईश्वर की कृपा से उन्हें ऐसा पद प्राप्त है वे मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए कम से कम शोहरतगढ़ नगर पंचायत में यदि किसी की मृत्यु होती है और असुविधा के कारण उसे दाह संस्कार 4 बजे के बाद करना पड़ता है तो वे श्मशान घाट पर नगर पंचायत की ओर से 2 घंटे के लिए छोटे जनरेटर और 2 हेलोजन की व्यवस्था सरकार द्वारा, स्थाई व्यवस्था होने तक, दीपावली से लेकर होली तक जब तक दिन छोटा होता है तब तक के लिए करा दें तो बड़ी कृपा होगी, लेकिन इसकी सूचना के लिए जिस घर में मृत्यु होती है। उन्होंने यह भी लिखा कि ष्यदि किन्हीं कारणों से नगर पंचायत द्वारा व्यवस्था में असुविधा होती है तो संबंधित परिवार से अनुरोध है कि वह,.समुचित सम्यक और संतोषजनक समय के अंदर तत्काल हमारे फोन नंबर पर हमसे संपर्क करें, हम उसकी व्यवस्था या तो नगर पंचायत से या स्वयं अपने स्तर से करा देंगे। जिस संदर्भ में उन्होंने तात्कालिक सहयोग उपलब्ध कराने के लिए समाजसेवी रविअग्रवाल जीबधाई देते हुए लिखा कि हमने सुबह एक पोस्ट डाली थी जिसमें यह कहा था कि दीपावली से होली तक कम से कम शमशान घाट पर यदि कोई दाह संस्कार 4 बजे के बाद होता है तो उसकी सूचना समुचित समय में हमें दी जाए तो चाहे नगर पंचायत शोहरतगढ़ और चाहे हम उसका इंतजाम करने का पूरा प्रयास करेंगे। इसी बीच हमें फेसबुक पर ज्ञात हुआ कि प्रिय रवि अग्रवाल भाई ने हमारी पोस्ट पर संवेदनशीलता दिखाते हुए हमें यह बताया है कि दीपावली से होली तक जब छोटे दिन होते हैं तो शवदाह के लिए समुचित समय पर जानकारी होने पर उनके द्वारा विद्युत का इंतजाम करा दिया जाएगा। धन्यवाद रवि भाई को। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि समाज में अगर ऐसे ही और संवेदनशील व्यक्ति सामने आएं और संवेदनशीलता का परिचय दिखाएं तो बहुत सारी समस्याएं खुद-ब-खुद कम हो सकती हैं।