सिद्धार्थनगर : संतोष शुक्ला के नेतृत्व में जागरूक हो रही महिलायें, मिल रहा वित्तीय साक्षरता
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जहां ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता ना होने के नाते सरकार की योजनाएं घर घर तक नहीं पहुंच पाती हैं वही स्टेट बैंक के सीएफएल सेंटरों द्वारा लगातार ग्राम पंचायतों में जाकर महिलाओं और पुरुषों को सरकार की योजनाओं को लेकर वित्तीय जागरूकता प्रदान किया जा रहा है शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र में सीएफएल सेंटर के प्रभारी संतोष शुक्ला के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम मंगलवार को रमवापुर नानकार में कैंप लगाकर समूह की महिलाओं को वित्तीय साक्षरता के लिए जागरूक किया गया साथ ही 200 से ज्यादा लोगों का प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में फार्म भरवा कर उनके अकाउंट को लिंक कराया गया संतोष शुक्ला ने कहा कि सरकार की योजना है कि सरकार की सारी सुविधाएं ग्रामीण स्तर तक पहुंचे जिसके लिए लगातार कैंप लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
साथ ही सरकार की योजनाओं से उन्हें लगातार जोड़ा जा रहा है जनपद सिद्धार्थनगर के सभी ग्राम पंचायतों में कैंप लगाया जाएगा अभी शोहरतगढ़ में हम अभियान चला रहे हैं जिसमें महिलाएं पुरुष भारी संख्या में भाग ले रहे हैं। उनकी सीखने की क्षमता को देखकर हमारा कैंप लगाना सफल हो रहा है वह लगातार महिलाओं को वित्तीय साक्षरता प्रदान कर रहे हैं आपको बता दें कि सीएफएल सेंटर के प्रभारी संतोष शुक्ला के साथ अंकित पाठक, सत्येंद्र नाथ मिश्रा, साक्षी, कविता, ज्योति आदि शामिल है।