उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : डी॰ए॰वी॰ एजुकेशनल के छात्रों ने किया टाप, मिल रही बधाई
दैनिक बुद्ध का संदेष
सिद्धार्थनगर। डी॰ए॰वी॰ एजुकेशनल एकेडमी भीमापार के छात्र-छात्राओं ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल की परीक्षा में विद्यालय का गौरव बढ़ाया विद्यालय की छात्रा सौम्या गुप्ता 90ः सानू चौरसिया 87ः आंचल उपाध्याय 82ः नेहा त्रिपाठी एवं शुभम यादव 81ः तुषार रजक 80ः अंक प्राप्त किया
साथ ही विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के निदेशक श्री त्रिपाठी सहायक निदेशक डॉक्टर पीके त्रिपाठी सचिव अरविंद झा प्रधानाचार्य लाल चंद नायक शिक्षक विनोद चौधरी, अब्दुल्लाह सिद्दीकी, विनय पांडे अनिल कुमार सिंह आदि ने नौनिहालों की सफलता पर शुभकामनाएं व्यक्त किया।