क्षेत्र के दो छात्रों ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास कर बढ़ाया क्षेत्र का मान
दैनिक बुद्ध का संदेश
मनकापुर/गोंडा। राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में आए परीक्षाफल में क्षेत्र के महाविद्यालय के दो छात्रों ने महाविद्यालय और क्षेत्र का मान बढ़ाया, बभनान अंबेडकर नगर वार्ड नं 1 के निवासी अंकित पाठक पुत्र डॉ भानुप्रताप नारायण पाठक ने दूसरे प्रयास में नेट की परीक्षा में सफल हुवे, उन्होंने इसका श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है,
उनकी प्रारंभिक शिक्षा आइडियल पब्लिक स्कूल गोंडा और परास्नातक, क्षेत्र के हकीकुलल्लाह चौधरी महाविद्यालय घारीघाट गोंडा से समाजशास्त्र विषय से 2023 में प्रथम श्रेणी में पास की, वहीं नेवादा ग्रामसभा के जितेंद्र कुमार गौंड पुत्र जगदम्बा प्रसाद गौंड ने भी अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है, इनकी प्रारंभिक शिक्षा बस्ती से हुई और परास्नातक हकीकुल्लाह चौधरी महाविद्यालय घारीघाट गोंडा से शिक्षाशास्त्र विषय में प्रथम श्रेणी पास किया है, इन्होंने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है, इससे क्षेत्र में खुशी का माहौल व्याप्त है, वही इनके माता पिता और परिजनों ने मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया है।