गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बस्ती :हिन्दुओं के उत्पीड़न के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

पैकोलिया पुलिस पर मनमानी कार्यवाही का आरोप

BUDHA KA SANDESH
बस्ती। विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में महासंघ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि पैकोलिया थाना क्षेत्र में कुछ विपक्षी नेताओं के दबाव प्रभाव में किया जा रहा हिन्दुओं का उत्पीड़न और पुलिस द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों को दिया जा रहा संरक्षण बंद कराया जाय। ज्ञापन देने के बाद प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि पैकोलिया थाना क्षेत्र के पेडार गांव में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा हिन्दू परिवार के नाबालिग बच्चों को दौड़ा-दौडाकर, घर में घुसकर पीटा गया, महिलाओं के साथ अभद्रता की गई और पुलिस ने घटना के अनुसार मुकदमा दर्ज न करके उसका अल्पीकरण कर दिया और 151 में चालान कर खाना पूर्ति कर दी गई।

इसी प्रकार पैकोलिया थाना क्षेत्र के ही खुर्दा गांव में मुस्लिमों द्वारा गरीब हिन्दू परिवार के व्यक्ति को बांधकर, धारदार हथियार से जान से मारने की नीयत से मारा पीटा गया किन्तु पैकोलिया पुलिस ने 151 में चालान कर प्रकरण को हल्का कर दिया गया। पैकोलिया पुलिस के इस प्रकार की कार्रवाई से क्षेत्र के हिन्दुओं में भय व्याप्त है। जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भय मुक्त समाज के लिये निरन्तर प्रयत्नशील हैं वहीं कुछ लोग सरकार की मंशा के विपरीत आचरण कर सरकार की छवि धूमिल करने में लगे हैं। उन्होने दोनों प्रकरणों में मुख्यमंत्री से प्रभावी हस्तक्षेप का आग्रह किया है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री कुलदीप मिश्रा, बाबा जयप्रकाश दास, राजकुमार उर्फ मंटू चौधरी, आशीष उर्फ कल्लू बाबा, सौरभ त्रिपाठी, अमरदीप श्रीवास्तव, किशन गुप्ता, वेद प्रकाश त्रिपाठी, मनीष पाण्डेय, राजेश गुप्ता, राकेश सिंह, अमरजीत सिंह, जमुना प्रसाद, मोहंटी गुप्ता के साथ ही विश्व हिन्दू महासंघ के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button