गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबाराबंकीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बाराबंकी : गौ आश्रय स्थल का सांसद ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कर गौशाला की नींव रखी

दैनिक बुद्ध का संदेश
बाराबंकी। ग्राम पंचायत मसौली में 10 एकड़ में बन रहे गौ आश्रय स्थल पर साँसद उपेंद्र सिंह रावत, उपजिलाधिकारी विजय कुमार त्रिवेदी, खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुईन अंसारी, पंचायत सचिव विकास पांडेय, कृष्ण कुमार सिंह, मो0 आकिब जमाल, आशीष वर्मा ने पंडित रामकुमार मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद भूमि पूजन कर गौशाला की नींव रखी। शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए साँसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गौशाला के निर्माण से क्षेत्र के छुट्टा पशुओं की परेशानी से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। किसानों की छुट्टा पशुओं की परेशानी को नजर में रखते हुए क्षेत्र में तीन गौशालाओ का निर्माण कराया जा रहा है।

साँसद रावत ने कहा कि गौ सेवा सबसे बड़ी पूजा है पिछली सरकारों में जिस तरह गौपशुओ पर अत्याचार किया जाता था वह किसी से छिपा नही है प्रदेश की योगी सरकार गौपशुओ की सुरक्षा के लिए निरन्तर प्रयास कर रही हैं जिसके लिए गांव स्तर पर गौपशुओ के संरक्षण के लिए स्थायी गौ आश्रय स्थलों का निर्माण कराकर चारा पानी की व्यवस्था की जाती है। साँसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार समाज के वर्ग के लिए कार्य कर रही हैं जिससे लोगो मे भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है और समाज के सभी लोग भाजपा से जुड़ रहे है। उन्होंने कहा कि जनता की हर समस्या हमारी समस्या है। जिन्हें दूर करना हमारी प्राथमिकता है आजादी मिले लगभग 75 वर्ष हो गये तब से अब तक कांग्रेस ने ही देश में राज किया यही कुछ वर्षों यानी कि 8 वर्ष से भाजपा सरकार बनाकर देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के साथ विकास कार्यों को गति दे रही है। उन्होंने कहा कि आज जो काम भाजपा सरकार कर रही है जैसे गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री शौचालय योजना, किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं को यदि पहले की सरकार ने किया होता तो आज हमारे देश में विकास कार्यों की गंगा बह रही होती। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी विजय कुमार त्रिवेदी, खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा, अवर अभियंता अनिल कुमार सिंह, भाजपा नेता राजकुमार सोनी, भुल्लन वर्मा, पप्पू सोनी, नीरज प्रधान, आशुतोष अवस्थी, विनीत वर्मा, शिव स्वामी वर्मा, राजेश वर्मा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुईन अंसारी, प्रधान भयारा रंजीत कुमार, प्रधान सैदाबाद विनय कुमार वर्मा, प्रधान मेढिया, ग्राम पंचायत सचिव विकास पांडेय, मो0 आकिब, बीना चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button