लखीमपुर खीरी : सामाजिक एकता फाऊंडेशन ने रोडवेज बस स्टैंड पर बहनों को बांटी पानी की बोतले
दैनिक बुद्ध का संदेश
लखीमपुर खीरी। सामाजिक एकता फाऊंडेशन ने रक्षा बंधन के मौके पर भाइयों की कलाई पर राखी बांधने निकली बहनों को पानी वितरण किया। जिले में विभिन्न सामाजिक कार्यों को अंजाम देने वाली सामाजिक संस्था श्सामाजिक एकता फाउंडेशनश् द्वारा रक्षाबंधन के मौके पर रोडवेज बस स्टैंड के पास कैंप लगाकर सफर में निकली बहनो साहित लोगों को पानी की बोतले वितरित की। सामाजिक एकता फाउंडेशन के अध्यक्ष मुग़ल-ए-आज़म ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज में तेजी से फैल रही जाति और धर्म की खाई को खत्म करके लोगों को एक सूत्र में बांधना है। संस्था सभी धर्म के त्योहार पर इसी तरह के जनहित के कार्य करती रही है। संस्था के कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह संस्था विगत कई वर्षों से जिले में इसी तरह के सामाजिक कार्यों को अंजाम दे रही है। इस मौके पर संस्था के मोहम्मद शाहिद, मशकूर अली राजा, जमील अहमद, सलीम, इमरान हुसैन, अमीन समेत कई लोग मौजूद रहे।