सिद्धार्थनगर : सुरेन्द्र भारती तहसील अध्यक्ष नामित
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। रविवार को भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा डाक्टर भीमराव आंबेडकर पार्क में आयोजित संगठनात्मक बैठक में सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं समाज सेवी सुरेन्द्र कुमार भारती को सर्व सम्मति से सदर तहसील नौगढ़ का अध्यक्ष नामित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम मिलन भारती तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष जय किशोर गौतम ने किया. प्रान्तीय संगठन मंत्री डाक्टर शीष कुमार बौद्ध, मंडल महासचिव केदारनाथ आजाद एवं मंडल सचिव करूणाशील बौद्ध की उपस्थिति में संपन्न बैठक में जगदीश बौद्ध एवं उमेशचंद्र को तहसील उपाध्यक्ष, योगेन्द्र बौद्ध को महासचिव, मदन कुमार को आडीटर तथा गोविन्द कुमार बौद्ध, मनीष गौतम, मदनलाल, डाक्टर प्रशांत आदि को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में जिला कमेटी में रिक्त महासचिव पद पर चंद्रिका प्रसाद गौतम तथा सचिव पद पर बृजमोहन गौतम को नामित किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा सौंपे गये दायित्वों का पूर्ण मनोयोग से निर्वहन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डाक्टर जेपी बौद्ध, राम प्यारे, राम धनी गौतम, रविंद्र कुमार जाटव, तुलसीराम, संतराम, रामनरेश मौर्या आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।