उत्तर प्रदेशबहराइच
मेसर्स फैलकान की टीम ग्राम पंचायत में जाकर पानी व एफएचटीसी के रखरखाव के लिए ग्रामीणों को करेगी जागरूक
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। जल जीवन मिशन की टीम के द्वारा ब्लॉक रिसिया में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति में मेसर्स फैलकॉन की टीम ,कार्यशाला,जल जांच,नुक्कड़ नाटक, आईoईoसीo वितरण, प्रोजेक्टर, सोशल मैपिंग, स्वच्छता मेला व प्रदर्शनी लगाकर खण्ड विकास अधिकारी को अवलोकन कराते हुए टीम को रवाना किया गया । जो सभी ग्राम पंचायत एवं राजस्व ग्राम पंचायत में जाकर पानी व एफ.एच.टी.सी के रख रखाव के लिए जागरूकता अभियान कर लोगो को जागरूक करेगी ; जिसमे फैलकॉन के जिला परियोजना समन्यवक शाहिद अली सहायक जिला परियोजना समन्वयक जय वर्मा,अंकित तिवारी, मूलचंद गिरी, सुनिल यादव, धनन्जय तिवारी,ललित पाठक,आदि लोग उपस्थित रहे।