गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडादेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोंडा : गोंडा में तालाब पर दबंगों ने किया अवैध खनन

जेसीबी से निकाली गई सैकड़ों ट्रॉली मिट्टी, ब्त्व् बोले-जांच के बाद होगी कार्रवाई

दैनिक बुद्ध का संदेश
गोंडा। तालाब में दबंगों के द्वारा अवैध खनन किए जाने का मामला सामने आया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के नरेन्द्रपुर गाव में तालाब की सरकारी भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन हुआ है। खनन माफिया द्वारा जमीन के जलस्तर तक जेसीबी से खनन किया गया है। इसकी जानकारी लेने पर प्रधान जवाब देने से बच रहे हैं। नवाबगंज थाना क्षेत्र के नरेन्द्रपुर गांव में खाले पुरवा के पास बने प्राथमिक विद्यालय से लगभग 100 मीटर दूरी पर काफी बड़ा तालाब है। तालाब का काफी पानी सूख चुका है।

तालाब की इसी भूमि पर खनन माफियाओं द्वारा जेसीबी लगाकर हफ्ते भर खनन किया गया। खनन इतने व्यापक स्तर पर किया गया है कि जमीन से पानी निकल आया। सैकड़ों ट्राला मिट्टी तालाब से निकाल कर बेच दी गई, लेकिन प्रधान से लेकर लेखपाल और राजस्व निरीक्षक तक को भनक नहीं लगी। जांच कर कार्रवाई के निर्देश प्रधान प्रतिनिधि अजय चौहान से जानकारी ली गई तो खनन माफियाओं की दहशत और रसूख के आगे प्रधान प्रतिनिधि कोई भी जवाब देने से कतराते रहे। स्थानीय राजस्व निरीक्षक जावेद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। स्थानीय लेखपाल से पता करके बताउंगा। मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव ने कहा कि उपजिलाधिकारी तरबगंज को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button