उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : जनपद में जुलूस-ए-मुहम्मदी बड़े धूम-धाम निकाला गया
एसपी त्योहारों पर अमन चौन बनायें रखने में निभाती आ रही है अहम भूमिका
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जिले के नगर के शोहरतगढ़़ में सोमवार को मुसलमानों ने शान्तिपूर्वक ढंग से जुलूस-ए- मुहम्मदी बड़े धूम-धाम से निकाला गया। इस दौरान जुलूस का नेतृत्व अलताफ हुसैन ने किया। जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने में चेयरमैन प्रतिनिधि भाजपा नेता रवि अग्रवाल, सर्जन डा0 सरफराज अंसारी, डा0 शादाब असारी, ई0 एजाज अंसारी, सभासद वकील खान, सभासद अशरफ अंसारी, सभासद अनूप कसौधन, सभासद शिवशंकर अग्रहरि, सभासद सतीश वर्मा, प्रधान राम मिलन चौधरी, एजाज हाफिज, सलमान अहमद आदि ने सराहनीय भूमिका निभायीं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसपी प्राची सिंह, सीओ अरुणकान्त सिंह, थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह के साथ मयफोर्स मुश्तैद रहें। वहीं एसपी प्राची सिंह नागरिकों की सुरक्षा त्योहारों पर अमन चौन बनाये रखने में अहम भूमिका निभाती आ रही है।