गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

कपिलवस्तु : थाना परिसर में पड़ी वाहनों की हुई नीलामी

दैनिक बुद्ध का संदेश
कपिलवस्तु,सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना परिसर में पड़ी वाहनों की नीलामी प्रक्रिया के लिए टेंडरिंग करा सफाई अभियान चलाया गया। जिसके तहत कोतवाली में शुक्रवार को नीलामी प्रक्रिया की गई। नीलामी अधिकारी उप जिला अधिकारी न्यायिक संत कुमार ने बोली की प्रक्रिया शुरू कराई। बोली के लिए कुल 67 लोगो ने दो दो लाख रूपये एडवांस जमा कराया। कुल सत्ताइस गाड़ियों की नीलामी होनी थी,लेकिन एक गाड़ी का मालिक आवेदन देकर स्वयं स्वामित्व हाशिल किया।

छब्बीस गाड़ियों में पहले दो मोटरसाइकिल की नीलामी के लिए।बोली लगानी शुरू हुई प्रथम बोली आठ हजार दो सौ से शुरू हुई, दस हजार पांच सौ रूपये में राज ट्रेडर्स के नाम रही। शेष चौबीस गाड़ियों के नीलामी उन्न्यासी हजार पांच सौ रूपये से शुरू हुई,जो अंतिम बोली एक लाख एक हजार में राज ट्रेडर्स के नाम ही रही। बोली लगाने में कुल सात लोगो ने ही बोला। नीलामी प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात सभी आवेदक के एडवांस जमा धनराशि को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने वापस किया गया। इस दौरान सीओ सदर अखिलेश वर्मा, नायब तहसीलदार बिंद्रेश कुमार, कोतवाल ज्ञानेंद्र राय, आर आई बृजेश कुमार, एस आई अशोक कुमार, किशोरी लाल, नंदलाल यादव, गौरव, सहित सभी क्षेत्रवासी वा बोली लगाने वाले मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!