सिद्धार्थनगर : शार्ट सर्किट से गोदाम में लगी आग लाखों का नुक़सान
दैनिक बुद्ध का सन्देश
भनवापुर/सिद्धार्थनगर। सोमवार की बीती रात डुमरियागंज नगर पंचायत क्षेत्र के सहियापुर पुलिस चौकी के बगल एक किराना सामान के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें रखा लाखों का सामान जल गया। जानकारी के मुताबिक डुमरियागंज नगर पंचायत क्षेत्र के सहियापुर पुलिस चौकी के बगल एक गोदाम में रात्रि लगभग 11 बजे शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिसमें रखा सामान जलने लगा और वहां पुलिस चौकी पर मौजूद चौकी प्रभारी नें दमकल बुलवा कर आग पर काबू पाया जब तक दुकान में रखा काफी सामान जल गया था।
दुकान के मालिक बजरंगी प्रसाद को सहियापुर पुलिस चौकी प्रभारी नें फोन पर जानकारी दी। वहीं दुकानदार बजरंगी प्रसाद ने बताया कि रोज की तरह माल रख कर करीब 9.30 बजे तक हम अपने घर चले गए थे। मौके पर दुकान में रखा कई लाख का सामान नुकसान हो गया है। मौके पर संदीप गौतम, विजय वर्मा, बच्चा राम सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।