गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

डुमरियागंज  : नवरात्रि के अवसर पर संस्था के लोगों ने की गौ सेवा

दैनिक बुद्ध का संदेश
डुमरियागंज । नवरात्रि के सातवें दिन डुमरियागंज के एक गौ शाला में डुमरियागंज के एक सामाजिक संस्था के सदस्यों ने गौ शाला में जा कर गौ माता को केला खिलाया द्यपूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संस्था के दिलीप श्रीवास्तव, रमेश अग्रहरि, सूर्य प्रकाश, बसंत, वार्ड नम्बर 2 लोहिया नगर के सभासद प्रतिनिधि राम चंद्र यादव समेत कई लोगों ने सभी गायों को केला खिलाया द्यइस अवसर पर दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि गौ सेवा करना वैसे ही बहुत पुण्य का कार्य है और नवरात्रि के अवसर पर यह कार्य करके बहुत संतुष्टि का अनुभव हो रहा है द्यवहीँ वार्ड नम्बर दो के सभासद प्रतिनिधि ने कहा कि संस्था के माध्यम से हम आगे भी लोगों की सेवा करते रहेंगे ।

Related Articles

Back to top button