सिद्धार्थनगर : आज कक्षा-1 से 08 तक के समस्त स्कूलों रहेंगे बन्द
गर्जन के साथ वज्रपात तथा किन्हीं स्थलों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की हो सकती है प्रबल सम्भावना
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केन्द्र लखनऊ, द्वारा जारी एलर्ट कि उ0प्र0 में गर्जन के साथ वज्रपात तथा किन्हीं स्थलों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की प्रबल सम्भावना व्यक्त की गयी है। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा-30 (2) में प्रदत्त शक्तियों और कृत्य के आधार पर नाजुक समूह/छात्रहित को देखते हुए कक्षा-1 से 08 तक के समस्त राजकीय/परिषदीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालयों को दिनांक 28.09.2024 को बन्द रहेगा। अतएव निर्देशित किया जाता है कि समस्त तहसील एवं सम्बन्धित विभाग उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई विद्यालय उक्त आदेश की अवहेलना करता है, आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अन्तर्गत उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। उक्त आशय की जानकारी जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डा0 राजागणपति आर0 ने दी है।