उत्तर प्रदेशदेशबाराबंकीब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बाराबंकी : दीपावली में स्वदेशी वस्तुओं और मिट्टी से बने दीपक का ही उपयोग करें-हिमांशु कुमार
दैनिक बुद्ध का संदेश
बाराबंकी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विकासखंड सूरतगंज के ग्रामसभा छेदा में दीपावली के अवसर पर परिवारों में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग हेतु जन जागरण अभियान चलाया गया जिसमें खंड प्रचारक हिमांशु कुमार ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा की इस दीपावली में स्वदेशी वस्तुओं का ही उपयोग करें और मिट्टी से बने दीपक ही जलाएं।
जिससे दीपक बनाने वाले गरीब परिवार भी उत्साहपूर्वक दीपावली मना सकें एवम कार्यकर्ताओं द्वारा स्वदेशी अपनाओं, देश बचाओ के जयघोष के साथ चाइनीज लाइट और झालर व विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार किया गया। वही इस कार्यक्रम में खण्ड प्रचारक हिमांशु कुमार, खण्ड संघचालक संतोष शास्त्री, घनश्याम, हरिओम, गोलू, आदेश, सुधीर, मुनिमराज, वीरेश, मल्हार, शिवविजय, हिमांशु, अवधराम, शुभम आदि लोग उपस्थित रहे।