सिद्धार्थनगर : प्राशिसं ने किया ग्रीष्मकालीन कैंप स्थगित करने की मांग
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ ने परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश व भीषण गर्मी के बीच कैंप आयोजित करने के आदेश को वापस लेने की मांग की है। इस संदर्भ में प्रांतीय नेतृत्व ने स्कूल शिक्षा के महानिदेशक को पत्र भेजा है। संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व ज़िलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डा. दिनेश चंद्र शर्मा ने स्कूल शिक्षा महानिदेशक को पत्र भेजकर भीषण गर्मी व ग्रीष्मावकाश को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में पांच से 11 जून के बीच ग्रीष्मकालीन कैंप आयोजित करने के आदेश को अव्यवहारिक बताते हुए वापस करने की मांग किया है।
पत्र में बताया गया है कि 20 मई से 15 जून तक परिषदीय विद्यालयों में पूर्व से ग्रीष्मावकाश घोषित है और वर्तमान में पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी का क़हर है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ़ से भी गर्मी से बचाव के लिए एडवायजरी जारी की गई है। ऐसे में विद्यालय आने पर बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। संगठन ने ग्रीष्मावकाश कैंप संबंधी आदेश को स्थगित रखने की मांग किया है।