सिद्धार्थनगर : शातिर इनामिया अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर प्राची सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अऩ्तर्गत एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़़ दरवेश कुमार के कुशल निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में मय टीम द्वारा सोमवार को थाना शोहरतगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं 101/24 धारा 376, 120बी, 342, 506 भा0द0वि0 व 16/17 पोस्को एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त को चेतिया मार्ग रेलवे क्रासिंग शोहरतगढ़ के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद इस्लाम पुत्र अब्दुल हमीद ग्राम महमूदवा ग्रांट थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर है। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध सुबाष यादव, कांस्टेबल रवीश कुमार व कांस्टेबल सुनील पटेल मौजूद रहें।