सिद्धार्थनगर : शिक्षक संकुल की त्रैमासिक बैठक डायट मे हुयी संपन्न
दक्षता हासिल करने के लिए प्रभावी शिक्षण आश्यक - डायट प्रचार्य
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांसी में शिक्षा योजना के अंतर्गत जनपद के समस्त शिक्षक संकुल हेतु जनपद स्तरीय त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक डायट सभागार में संपन्न हुई। डायट प्राचार्य/उपनिदेशक उमेश कुमार त्रिपाठी ने शिक्षक संकुल से दक्षता हासिल करने के लिए प्रभावी शिक्षण के बिभिन्न विन्दुओं पर चर्चा किया और विद्यालयों को तय समय सीमा मे निपुण बनाने के निर्देश दिया। बैठक के दौरान लालजी कुमार पाण्डेय वरिष्ठ प्रवक्ता ने बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों को क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया। डायट के प्रवक्ता मो यूनुस ने निपुण भारत मिशन के उद्देश्य और निपुण सिद्धार्थनगर हेतु निर्धारित लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। डायट प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा किये गये आकलन के आकड़ों पर चर्चा किया तथा माह अक्टूबर दिसम्बर व फरवरी 2025 में होने वाले निपुण आकलन पर प्रकाश डाला। एसआरजी अपूर्व श्रीवास्तव ने निपुण कार्य योजना के घटक और उनके क्रियान्वयन की रणनीतियो पर चर्चा किया। एआरपी कल्पना ने शिक्षक संकुल की मासिक बैठक और टूलकिट पर चर्चा किया। बैठक में संकुल शिक्षकों को निपुण शपथ दिलवाई गयी। छरू बैचों मे जनपद के 759 शिक्षक संकुलो ने प्रतिभाग किया। बैठक में डायट प्रवक्ता धर्मेन्द्र कुमार, फुरकान अहमद, मंजुला यादव, डा प्रतिभा सिंह , सतीश धवन, अनिल बिंद उपस्थित रहें।