गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : बस्ती हाईवे पर एक टूरिस्ट बस की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की मौत

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बस्ती हाईवे पर एक टूरिस्ट बस की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। कोतवाली पुलिस बस को अपने अभिरक्षा में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। बांसी बस्ती हाईवे पर छितौना गांव में लल्लन यादव के यहां रिसेप्शन था। समारोह के लिए टेंट हाईवे के सटे ही लगाया गया था। जहां तेज आवाज में डीजे बज रहा था और लोग पटाखा वगैरह छोड़ रहे थे।

इसी दौरान रात लगभग 12 बजे काठमांडू से दिल्ली जा रही टूरिस्ट बस अनियंत्रित हो गई और उसके चपेट में अर्जुन यादव का 20 वर्षीय पुत्र अखिलेश्वर और टहलू यादव का 20 वर्षीय पुत्र अमित दोनों टूरिस्ट बस की चपेट में आ गए। घटना होने के बाद टूरिस्ट बस चालक बस लेकर भागने लगा परंतु ग्रामीणों के सहयोग से उसे कुछ दूर आगे जाकर पकड़ लिया गया। घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी पहुंचाया जहां अमित तो प्राथमिक उपचार के बाद ठीक हो गया, परंतु अखिलेश्वर यादव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया और रो-रो कर परिजनों का बुरा हाल है। इस संबंध में प कोतवाल वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि टूरिस्ट बस को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद अगली कार्रवाई किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button