राधा कृष्ण मेमोरियल इंटरमीडिएट कालेज बोर्ड परीक्षा के बच्चो ने फिर मारी बाजी

कुशीनगर। कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के राधा कृष्ण मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज कोकिल पटी में विद्यालय टॉप आने पर विद्यालय के अध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं को अच्छा अंक आने पर माला पहना कर बधाई दी। सोमवार को राधा कृष्ण मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र कुशवाहा ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में विद्यालय टॉप आने वाले छात्र-छात्राओं को माला पहनकर मिठाई खिलाई। हाई स्कूल में विद्यालय टॉप सुमन गुप्ता 90.5 प्रतिशत। दुसरे स्थान पर निशा यादव 89.83, रानी कुशवाहा 88.16 प्रतिशत, सिद्धांत गिरी 87.8 आयसा खातून 87.8 , आलिया खातून 87.5 , व इंटर की अमृता यादव 90.8 , सुमन 89, अनामिका 87. 6, सुभा 85.6 अनीष मिश्रा 84 ,प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। वही सुमन गुप्ता जिला में सातवां स्थान। व इंटर में अमृता यादव जिला में दूसरा स्थान मिला ।जिसे विद्यालय के अध्यापकों ने सभी छात्र-छात्राओं को माला पहना कर मिठाई खिलाकर बधाई दी ।इस दौरन विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र कुशवाहा ,अनिल गिरी, मैनेजर कश्यप, प्रवेज आलम ,प्रभुनाथ कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, अभय कुशवाहा, शिवनाथ यादव, संजय रौनियार, धर्मेंद्र गौड़, अभिमन्यु सिंह, नसरु जमा सिद्दीकी, असलम मिस्बाही, मैनुल्लाह सिदिकी,सहित तमाम अध्यापक मौजूद रहे।