उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : बच्चों ने केक काटकर पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन का मनाया जन्मदिन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। देश के पूर्व राष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों ने केक काटकर मनाया। विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को पूर्व राष्ट्रपति तथा महान शिक्षाविद डा0 राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कहीं। बच्चों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय की शिक्षकों को उपहार भेंट किया। साथ ही साथ सभी ने एक साथ केक काटकर डा0 राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया।
इस दौरान ब्लाक एआरपी मुस्तन शेरूल्लाह, प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरेश कुमार, राकेश कुमार, पवन कुमार, मनमोहन, शशि कुमार यादव, कांस्टेबल बृजेश यादव व छात्र- छात्राओं की मौजूदगी रहीं।