बलरामपुर: ग्राम मोतीपुर समरी में सीसी रोड व पंचायत भवन की जांच प्रक्रिया प्रारंभ
दैनिक बुद्ध का संदेश
तुलसीपुर/बलरामपुर। विकासखंड पचपेड़वा ग्राम मोतीपुर समरी में सीसी रोड व पंचायत भवन की जांच प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। यदि पूर्व की भांति लीपापोती नहीं की गई तो प्रधान व पूर्व सचिव का नपना तय है। गौरतलब हो कि मोतीपुर सेमरी ग्राम पंचायत विकासखंड पचपेड़वा के अंतर्गत आता है यहां प्रधान गुन्नू मास्टर व सचिव मनीष कुमार राय ने पंचायत भवन व सीसी रोड का निर्माण पूर्व में कराया था
सीसी रोड में 4 इंच के स्थान पर डेढ़ इंच गिट्टी डाली गई है और मसाले का मिश्रण खराब होने के कारण मात्र 4 से 6 महीने में भी टूट कर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई पंचायत भवन में शौचालय का निर्माण किया गया गया है जिसमें दरवाजे नहीं लगे हैं मानक व गुणवत्ता विहीन पंचायत भवन अब तक अर्ध निर्मित आवस्था में खड़ा है इस संबंध में पोर्टल पर शिकायत किया गया था 26 जुलाई 2022 को एडीओ पंचायत अशोक कुमार दुबे व एडीओ एजी तथा जी ई जांच में गए जांच के दौरान जांच टीम ग्रामीणों वह पत्रकारों का जवाब नहीं दे सकी तथा मामले को रफा-दफा करने पर जोर दिया गया बताते चलें कि शौचालय निर्माण वा सीसी रोड के संबंध में ग्रामीण वासियों ने शपथ पत्र पर जिला अधिकारी को शिकायत किया था इस संबंध में जिला अधिकारी बलरामपुर ने बी एस ए व जल निगम जेई की संयुक्त टीम बना रखा है और निकट भविष्य में इनकी भी जांच होनी है बताया जाता है कि यदि मामले में लीपापोती नहीं की गई तो प्रधान व पूर्व सचिव का नपना तय है।