गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

आलोचना से घबराएं नहीं शिक्षक -करुणाकर पाण्डेय , एस एच ओ पयागपुर

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

दैनिक बुद्ध का सन्देश

पयागपुर | ब्लॉक संसाधन केंद्र पयागपुर में चल रहे बुनियादी भाषा गणित प्रशिक्षण का शुभारम्भ थाना अध्यक्ष पयागपुर करुणाकर पांडेय ने किया और कहा कि कोई शिक्षक आलोचना से घबराएं नहीं और उनको दिए गए प्रशिक्षण के आधार पर कक्षा संचालन करें ; गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार देकर के बच्चों को विद्वान बनाएं; जिससे उनको देश की उच्च मुख्य धारा से जोड़ा जा सके, आलोचना से ही बुराई दूर होती है और सर्वांगीण विकास होता है | प्रशिक्षण प्रारंभ करने के पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया ;प्रशिक्षण सभा कों संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा कि 1090, 1098 एवं 1930 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और फिर कहा कि बालिका सुरक्षा, महिला सुरक्षा एवं शिक्षकों तथा सभी लोगों की सुरक्षा का मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और यदि कहीं कोई समस्या आती है तो तुरंत अवगत कराएं ;निष्पक्ष होकर पूर्ण सहयोग किया जाएगा l

      प्रशिक्षण सभा को खंड शिक्षा अधिकारी डाली मिश्रा विकास क्षेत्र के एआरपी राजेश कुमार मिश्रा ,पवन शुक्ल,यादवेंद्र प्रताप,दिलीप त्रिपाठी, शिक्षक गोपाल जी शुक्ला ,अभिकेश त्रिपाठी, कार्यालय लिपिक सुनील त्रिपाठी, प्रभु दयाल मिश्रा तरुण कुमार आर्य, लेखा लिपिक अंकित रस्तोगी, केआरपी राघवेंद्र कुमार सिंह ने भी संबोधित किया l इस अवसर पर मुकेश कुमार,हर्ष दीक्षित,धीरेन्द्र सिंह, आदि शिक्षक मौजूद रहे l

Related Articles

Back to top button