गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : शहीद सम्मान यात्रा का विभिन्न स्थानों पर हुआ भवय स्वागत

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। अमरगढ़ के शहीदों के सम्मान में डुमरियागंज से निकाली गई शहीद सम्मान यात्रा जिला मुख्यालय सहित सभी जगहो पर जायेगी। जिसका समापन मंगलवार को बजरंगी चौक पर होगा । सम्मान यात्रा में गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष डा0 धर्मेंद्र सिंह,विधायक प्रदीप शुक्ला,विधायक श्याम धनी राही,भाजपा के गोरखपुर के प्रभारी अजय सिंह गौतम समेत भारी संख्या में लोग हुए शामिल। कार्यक्रम के आयोजक हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी व पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया शहीद सम्मान यात्रा के अलावा शहीदों की याद में 26 नवंबर से 28 नवंबर तक अमरगढ़ महोत्सव.का आयोजन किया जायेगा।

सोमवार को अमरगढ़ के शहीदों के सम्मान मे डुमरियागंज से निकाली गई शहीद सम्मान यात्रा जो विभिन्न स्थानों से होकर बांसी पहुंचने पर सर्वप्रथम पेट्रोल पंप तिराहे पर स्थित माधव पार्क मे माधव बाबू के प्रतिमा पर डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने फूल माला पहना कर श्रद्धांजलि अर्पित किया वह शत् शत् शत् नमन किया इसी तरह कपिलवस्तु विधायक श्याम धनी राही पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र मणि त्रिपाठी पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुंवर कुमार ने भी माधव बाबू के प्रतिमा पर माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया इसके पहले रोडवेज चौराहे पर अमरगढ़ शहीद सम्मान यात्रा पहुंचने पर अजय वर्मा ने पूर्व विधायक का स्वागत बैंड बाजा के साथ फूल माला अपने सैकड़ों साथियों के साथ पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया इसी तरह भाजपा के युवा नेता विष्णु जयसवाल सोनू ने भी पूर्व विधायक डुमरियागंज राघवेंद्र प्रताप सिंह को अंग वस्त्र भेंट कर व माला पहनाकर स्वागत किया।शहीद सम्मान यात्रा में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ,गौरी शंकर अग्रहरी, ओम प्रकाश चौधरी, विजय दुबे, बजरंगी बर्मा, मंगल चौरसिया, बलराम कुलश्रेष्ठ सहित काफी संख्या मौजूद रहे। जिला मुख्यालय पर नगर पालिका अध्यक्ष पद के दावेदार युवा भाजपा नेता राकेश दत्त त्रिपाठी ने अमरगढ़ महोत्सव के शहीद सम्मान यात्रा को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भव्य तरीके से सनई चौराहे पर स्वागत किया।

 

Related Articles

Back to top button