गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगौतमबुद्ध नगरब्रेकिंग न्यूज़

जहाँगीरपुर : प्रज्ञान के संरक्षण में आर.के एकेडमी शाहपुर कलाँ में हुआ ज्ञान की नई ज्योति का प्रारम्भ

मौ शाहरूख इदरीसी 

बुलन्दशहर : छात्र- छात्राओं में शिक्षा की गुणवत्ता एवं कौशल विकसित करने के उद्देश्य से शिक्षण की नई साझा शुरूआत की गयी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुभाष कात्याल पूर्व कैबिनेट मन्त्री (हरियाणा सरकार), के द्वारा आर.के.एकेडमी को प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर का संरक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर आर.के. एकेडमी शाहपुर कलाँ के प्राँगण में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘प्रारम्भ’ महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि  सुभाष कात्याल पूर्व कैबिनेट मन्त्री (हरियाणा सरकार), विशेष अतिथि संजीव शर्मा मुख्य अभियंता (उत्तरी रेलवे), के.डी.शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर जी.जी.डी.एस. ओ.कॉलेज पलवल,,मोहित चौधरी पूर्व ब्लाॅक प्रमुख खुर्जा, धर्मेन्द्र शास्त्री पूर्व विधायक गोरखपुर, एस. डी. मुद्गल खण्ड शिक्षा अधिकारी चंडौस, सहोदया कॉम्प्लेक्स के  संदीप मित्तल डायरेक्टर (अल्पाइन पब्लिक स्कूल खुर्जा),राहुल राठी डायरेक्टर (जैनिथ पब्लिक स्कूल खुर्जा),जी.डी.कपूर (नोएडा एजूकेशन एकेडमी नोएडा), गुरप्रीत सिँह डायरेक्टर (स्कॉलर’स होम इण्टरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा),नवीन त्यागी,विद्यालय के प्रबन्धक हरीश कुमार शर्मा प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा,आर. के. एकेडमी के प्रबन्धक सुभाष चंद्र शर्मा एवं संरक्षिका श्रीमती भावना शर्मा के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।छात्र-छात्राओं के द्वारा सरस्वती-वन्दना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किए। प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा एवं आर. के. एकेडमी के प्रबन्धक सुभाष चंद्र शर्मा एवं संरक्षिका श्रीमती भावना के द्वारा मुख्य अतिथि सुभाष कात्याल पूर्व कैबिनेट मन्त्री (हरियाणा सरकार)एवं सभी अतिथिगण का पुष्प गुच्छ, पादप, शाॅल, कार्ड एवं स्मृति चिह्न भेंटकर कर स्वागत किया गया।सभी अतिथिगण का प्रज्ञान आर्केस्ट्रा के द्वारा विभिन्न धुनों की संगीतमयी प्रस्तुति से भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा शिक्षाप्रद एवं प्रेरणादायक साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सर्वधर्म समभाव को प्रदर्शित करती हुई हिन्दू,इस्लामिक,सिक्ख,ईसाई एवं बौद्ध धर्म की नृत्य प्रार्थनाओं की प्रस्तुतियों ने सभी को भावविभोर कर दिया।’अतुल्य भारत’ थीम पर आधारित नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से वैदिक संस्कृति,बौद्ध धर्म पर आधारित नृत्य, गौतम बुद्ध चाणक्य,अशोका,विक्रमादित्य, छत्रपति शिवाजी,झाँसी की रानी भगतसिंह के जीवन एवं सत्याग्रह आंदोलन को दिखाती हुई प्रस्तुतियों ने सभी को भारतीय संस्कृति ‘विविधता में एकता’ के अमृत से सरोबार कर दिया!शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं के द्वारा ताइक्वाँडो के अद्भुत कौशल प्रस्तुत किए गए।प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा स्टाॅल लगाकर डिजीटल शिक्षण के लिए उपयोगी विभिन्न अनुप्रयोगों के प्रयोग की जानकारियाँ भी दीं गयीं तथा विद्यालय के सभी विषयों के पाठ्यक्रम एवं शिक्षण-विधियों के बारे में भी बताया गया।इस अवसर पर आर.के. एकेडमी के प्रबन्धक श्री सुभाष चंद्र शर्मा ने प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा की शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्यों के लिए सराहना करते हुए आर.के.एकेडमी को अपना संरक्षण देने के लिए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा ने विद्यालय की शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उच्चतम संस्कारों एवं नई शिक्षा प्रणाली के द्वारा समाज एवं राष्ट्र के लिए आदर्श नागरिक तैयार करने का विश्वास दिलाया!कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुभाष कात्याल पूर्व कैबिनेट मन्त्री (हरियाणा सरकार)ने आर.के.एकेडमी और प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के साझा शिक्षा अभियान की शुरुआत को एक क्रान्तिकारी कदम बताया साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की कि दोनों विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करते हुए राष्ट्र को आदर्श, शिक्षित एवं सभ्य नागरिक देंगे।उन्होंने शिक्षकों को विश्वामित्र के रूप में राम, संदीपनी के रूप में कृष्ण एवं चाणक्य के रूप में राष्ट्र के लिए चन्द्रगुप्त तैयार करने का आह्वान किया।कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री संजीव शर्मा (मुख्य अभियंता उत्तर- रेलवे )ने प्रज्ञान पब्लिक स्कूल एवं आर.के. एकेडमी के संयुक्त शिक्षण अभियान की प्रशंसा करते हुए समय-प्रबन्धन,निरन्तर अभ्यास एवं कर्तव्यनिष्ठा को सफलता का मूलमंत्र बताया। साथ ही उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को अपने अंदर छिपी प्रतिभा को तलाशकर समय के साथ लगातार अभ्यास लगन एवं कठिन परिश्रम से सफलता के शिखर पर चलने के लिए प्रेरित किया।श्री के.डी.शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर.जी.डी.एस. ओ.कॉलेज पलवल ने भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में नई शिक्षा नीति का अनुपालन करते हुए शिक्षा को व्यवहारिक ज्ञान से जोड़ने का आह्वान किया।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने आर.के.एकेडमी में आयोजित संयुक्त कार्यक्रम ‘प्रारम्भ’ में आए सभी अतिथिगण एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य करने का विश्वास दिलाया। इस कार्यक्रम में जेवर एवं जहाँगीरपुर क्षेत्र के अधिकतर गाँवों के सम्मानित नागरिकों ने भाग लिया तथा सभी ने आर.के.एकेडमी एवं प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के संयुक्त शिक्षा अभियान की सराहना की। इस अवसर पर श्री श्याम सुन्दर शर्मा पूर्व शिक्षा मन्त्री (उत्तर प्रदेश) जहाँगीरपुर के पूर्व चैयरमैन श्री मूलचन्द शर्मा, प्रसिद्ध कथावाचक श्री अतुल कृष्ण शास्त्री आदि भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button