सिद्धार्थनगर: एएसपी सुरेश चन्द्र रावत ने लोटन थाने का वार्षिक निरीक्षण कर, दिया निर्देश
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। एएसपी सुरेश चन्द्र रावत ने थाना लोटन का वार्षिक निरीक्षण किया गया। थाने पर उपलब्ध शस्त्रों और कारतूस की क्रियाशीलता व पर्याप्तता को चेक किया गया। शास्त्रों की सफाई तथा पुलिस कर्मियों के नियमित शस्त्र संचालन अभ्यास के लिए निर्देशित किया गया।
रबड़ बुलेट एंटी राइट गन बॉडी प्रोटेक्टर हेलमेट लाठी इत्यादि की पर्याप्तता को चेक किया गया। थाने पर उपलब्ध अभिलेखों में प्रविष्टियों को अद्यतन रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। नेपाल देश राष्ट्र की सीमा पर दिन और रात्रि में आवागमन करने वाले वाहनों और व्यक्तियों की सघन निगरानी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरी यों को उनके दायित्वों का बोध कराया गया। पुलिस कर्मियों का सम्मेलन कर बीट पुलिस अधिकारियों को चरित्र सत्यापन व पासपोर्ट सत्यापन प्रहरी ऐप के माध्यम से ही गांव में जाकर ही मौके से किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।