भनवापुर : एचआरपी डे पर 57 गर्भवती महिलाओं का किया गया जांच
दैनिक बुद्ध का संदेश
भनवापुर। भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के सीएचसी सिरसिया में बृहस्पतिवार को एचआरपी डे का शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में उपस्थित एलटी के द्वारा 57 गर्भवती महिलाओं का बीपी.वजन,हीमोग्लोबिन का जांज कर जरूरी सुझाव के साथ ही आयरन,कैल्शियम,व फोलिक एसिड की गोली निरूशुल्क वितरित किया गया। लैब इंचार्ज अश्वनी अग्रहरी ने बताया कि एचआरपी डे पर आयी गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया।जांच के दौरान उच्च जोखिम वाली महिलाओं को जरूरी सुझाव दिया गया।प्रिंस पाण्डेय ने बताया कि जांच के दौरान सात ग्राम य उससे कम हीमोग्लोबिन वाली गर्भवती महिलाओं को जिनका प्रसव जल्द होना हैं,उन्हे आयरन सूक्रोज लगवाने का सलाह दिया गया। वही जिन महिलाओं का प्रसव में समय है,उन्हे आयरन, फोलिक एसिड की गोली के साथ ही हरी पत्तेदार सब्जियां, दूध, अंडा, मौसमी फल आदि के साथ संतुलित पोषंण युक्त आहार लेने की सलाह दी गई है। इस दौरान डॉ.एल.बी.यादव, रवींद्र कुमार अमित त्रिपाठी, प्रेम कुमार त्रिपाठी, गुड़िया, सबिता, प्रियंका, कामिनी, आदि मौजूद रहे।