गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बलरामपुर : एसएसबी ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर 

बलरामपुर : भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 9वीं वाहिनी बलरामपुर द्वारा दिनांक 17 फरवरी 2024 को कोइलबास समवाय की सीमा चौकी सोनगढ़ा में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । चिकित्सा शिविर का नेतृत्व डॉ. आर.के.थोरे कमांडेंट ( चिकित्सा) नौवीं वाहिनी बलरामपुर द्वारा किया गया।
इस दौरान सोनगढा प्रक्षेत्र के मुतहेरा, अलकघरवा, चैन बनकटवा, रजदेरवा थारू इत्यादि सीमावर्ती क्षेत्र के लगभग 70 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। इस कार्यक्रम में नौवीं वाहिनी के चिकित्सा कर्मियों द्वारा सोनगढ़ा एवं आस – पास गांवों के नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी गई। ग्रामीणों का निःशुल्क जांच कर उन्हें आवश्यकता अनुसार औषधियां वितरण किया गया। डॉ. आर.के.थोरे द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों को खान – पान पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया गया। उन्होंने बताया कि एसएसबी हमेशा से जन कल्याण तथा आम जनता के हित में सदैव प्रयत्नशील रही है,तथा समय-समय पर एसएसबी द्वारा जन कल्याणकारी कार्यक्रम भी किया जाता है। इसी के साथ ग्रामीणों को चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श दिया गया। इस दौरान शिविर में ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि विश्राम चौधरी,ग्राम के ग्रामीण व एसएसबी के चिकित्सा कार्मिक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button