गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अम्बेडकरनगरउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अम्बेडकरनगर : बिना डिग्री धारक डॉक्टर न ही एक्स-रे का रजिस्ट्रेशन ना ही टेक्नीशियन

क्या जिम्मेदारों की छापेमारी केवल दिखावा

दैनिक बुद्ध का संदेश
अम्बेडकरनगर। जनपद के बसखारी अकबरपुर मार्ग पर स्थित बसखारी सीएचसी के सामने प्रांजल डायग्नोस्टिक सेंटर बिना डिग्री धारक डॉक्टर न ही एक्स-रे का रजिस्ट्रेशन है ना ही टेक्नीशियन है खुले आम बसखारी सीएचसी अध्यक्ष एवं अपर मुख्य चिकित्सा रामानन्द को खुला चुनौती दे रहा है। जहां एक तरफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार छापामारी कर अवैध अस्पताल एवं पैथोलॉजी, डायग्नोस्टिक सेंटर को सील किया गया था। लेकिन कैसे प्रांजल डायग्नोस्टिक सेंटर पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश नाकाम हो रहे हैं वहीं पर प्रांजल डायग्नोस्टिक सेंटर पैथोलॉजी के नाम पर तमाम प्रतिबंधित जांच खुले आम कर रहा है आखिर यह किसके सय पर खुलेआम मरीजों के साथ धोखाधड़ी कर जांच कर रहा है। जानकारी के मुताबिक डॉक्टर दीक्षित की डिग्री पर पैथोलॉजी डायग्नोस्टिक सेंटर चल रहा है।
बसक्स…………डॉक्टर दीक्षित ने प्रांजल डायग्नोस्टिक सेंटर से दिया है त्यागपत्र
गौरतलब है कि डॉ दीक्षित से जब मीडिया कर्मी ने बात की तो उन्होंने बताया 23/11/2023 को शपथ पत्र देकर प्रांजल डायग्नोस्टिक सेंटर से त्यागपत्र दे दिए हैं। गौरतलब है कि जब डॉक्टर दीक्षित शपथ पत्र के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत करा दिया कि मैं अपना डिग्री प्रांजल डायग्नोस्टिक सेंटर से त्यागपत्र दे दिया हूं तो आखिर अब तक कैसे प्रांजल डायग्नोस्टिक सेंटर आंख में धूल झोंक रहा है उच्च अधिकारियों के या फिर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजकुमार और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामानंद के संरक्षण में प्रांजल डायग्नोस्टिक सेंटर फल फूल रहा है आखिर इतना मेहरबान क्यों कहीं ऐसा तो नहीं मोटी रकम पहुंच रही है प्रांजल डायग्नोस्टिक सेंटर बहुत से ऐसे सवालों पर से पर्दा कब उठेगा। आखिर प्रांजल डायग्नोस्टिक सेंटर पर कारवाई कब होगी इस पर जनता की निगाहें आज भी बनी हुई यह चर्चा सरे आम हो रही है कि आखिर यह कैसे मरीज की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है विगत दिनों मिडिया कर्मियों द्वारा सीएमओ अम्बेडकर नगर राजकुमार से लिस्ट मांगी गई थी लेकिन उनके द्वारा गुप्त बता कर देनै से इन्कार कर दिया गया था जिससे मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर भी सक की सुई जनता के मन में घुम रही है केवल अनहोनी होने पर जनपद के जिम्मेदार अधिकारी मिडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए कार्रवाई करते हैं आखिर जनपद की हालत कब सुधरेगी यह भी अपने आप में एक यक्ष प्रश्न है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!