गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : ग्राम पंचायत बसहिया के प्राथमिक विद्यालय में हुई खुली बैठक

दैनिक बुद्ध का सन्देश
पकड़ी बाजार/सिद्धार्थनगर। विकास क्षेत्र बढ़नी के ग्राम पंचायत बसहिया में ग्राम प्रधान रेखा निषाद की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय में सम्पूर्ण समाधान दिवस के तहत प्रधानमंत्री आवास को लेकर ग्रामीणों की खुली बैठक आयोजित की गयी। जिसमें आवास हेतु पात्र व्यक्तियों के चयन पर चर्चा कर सूची बनायीं गयी। बैठक मे अति गरीब छप्पर के मकान, टिन सेड व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के गिरे हुए मकान जर्जर छत का निरीक्षण उपरान्त प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पारदर्शिता के साथ देने के लिए चर्चा किया गया। जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति इस लाभ के योजना से वंचित ना रह जायें। बैठक करने से पहले ग्राम रेखा निषाद द्वारा बैठक में अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर अपना नाम सूची में सम्मिलित करवायें, इसके लिए पूरे ग्राम पंचायत में सूचना दी गयीं थी।

बैठक में ग्राम पंचायत सचिव अवधेश यादव ने ग्रामीणों को विस्तृत रूप से जानकारी दी। सचिव अवधेश यादव ने कहा कि पात्रता के आधार पर पात्र व्यक्तियों को आवास दिया जायेगा, सरकार के द्वारा दिये गये नये गाइडलाइन के आधार पर सर्वे कर पात्र व्यक्तियो को प्रधानमंत्री आवास दिया जायेगा। इस अवसर पर ग्राम सचिव अवधेश यादव, ग्राम प्रधान रेखा निषाद, प्रधान प्रतिनिधि महेन्द्र कुमार, संतोष गुप्ता एमआई, पंचायत सहायक झब्बू यादव, रामसूरत, राम कुमार, राधिका, ओम प्रकाश सैनी आदि लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button