गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : नीट 2024 के परीक्षा के परिणाम पर सवालिया निशान, लोगों ने की पुनर्मूल्यांकन की मांग

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जारी नीट2024 के परीक्षा के परिणाम के बाद उसकी शुचिता और पारदर्शिता पर तरह-तरह के सवाल उठने शुरू हो गये हैं। जब देश के भविष्य का नीति निर्धारण करने वालों सांसदों का परिणाम जारी हो रहा था, ठीक उसी दिन उसी समय देश के लाखों लाख छम्म्ज् 2024 की परीक्षा में शामिल नौजवानों के भविष्य का परिणाम, पूर्व निर्धारित समय से दस दिन पहले जारी होना और एक ही प्रान्त से टॉप करने वाले बच्चों की संख्या सबसे अधिक होना तथा क्रमागत 62 से 69 तक के परीक्षार्थियों का मात्र एक ही परीक्षा केन्द्र का होना, पहली बार परीक्षा के समय मात्र एक दिन के लिए पुनः आवेदन हेतु लोगों को समय दिया जाना, परीक्षा में 718 और 719 अंक पाने वाले देश में

मात्र दो परीक्षार्थियों के लिए उनका कुछ समय बरबाद होने के बदले अंक दिये जाने का तर्क दिया जाना तथा इस वर्ष अप्रत्याशित रूप से गत वर्षों की अपेक्षा ऑल इण्डिया रैंक का पांच गुना बढ़ जाना और पहली बार 89 परीक्षार्थियों द्वारा 720 में 720 पूरा अंक हासिल करके टॉप किया जाना, निश्चित रूप से परीक्षा की पारदर्शिता और शुचिता पर सवाल खड़ा करता है। परीक्षा को लेकर लाखों लाख नौजवानों ने सोशल मीडिया और ट्यूटर पर परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता पर संदेह व्यक्त करते हुए आपत्ति दर्ज कराई है तथा उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग की है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा मामले का संज्ञान न लिए जाने की दशा में लोगों ने न्यायालय का शरण लिए जाने की धमकी दी है।

Related Articles

Back to top button