बाराबंकी : चित्रकार शिविर के माध्यम से चित्रकला प्रशिक्षण
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बाराबंकी। परमेश्वर इंटर कॉलेज छेदा बाराबंकी में कॉलेज के सुंदरीकरण हेतु राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश, आद्विका ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश, चित्रकला विभाग साईं पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में एक चित्रकार शिविर का आयोजन किया गया!जिसका सुभारम्भ कालेज के प्रबंधक राम सागर वर्मा,प्रधानाचार्य वीरेश चंद्र एवं वरिष्ठ कलाकार विनोद सिंह ने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस शिविर में कालेज की दीवारों पर विभिन्न संस्थानों से आए कलाकार अपने भावों को उकेरेंगे जिसमें सामाजिक शैक्षिक राजनैतिक कला एवं विज्ञान प्रगति एवं पर्यावरण इत्यादि विषयों को शामिल किया गया है।
जहां कलाकार इन विषयों पर आधारित चित्र बनाकर छात्र-छात्राओं एवं आने वाले समस्त अभिभावक एवं अतिथियों को संदेश देंगे वहीं स्कूली छात्र छात्राओं को कला की बारीकियों से परिचित कराते हुए प्रशिक्षण भी प्रदान करेंगे। इस चित्रकार शिविर के संयोजक विनोद सिंह ने बताया कि यह शिविर 19 दिसंबर तक चलेगा जिसमें कलाकारों द्वारा चित्रांकन कार्य के साथ ही कला प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस शिविर में मुख्य कलाकार के रूप में राजकुमार, (कला शिक्षक साईं पीजी कॉलेज) एवं आराधना वर्मा, मुस्कान मिश्रा, निशी जोशी, अपूर्वा,उमा, रीना, अंजू ,आकांक्षा, अंशिका, सत्य प्रकाश, धनपाल, रवि वर्मा, सावनी, मोहिनी, काजल वर्मा, पल्लवी,सौम्या, अनु, पूजा, प्रियंका, पायल, नीलम सहित सैकड़ों प्रशिक्षु कलाकार शामिल है। इस अवसर पर नीरज वर्मा, जयकरन वर्मा, योगेश शर्मा, अमिता वर्मा, प्रमोद सिंह, ललिता सिंह, सीमा वर्मा सहित कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।