गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : राज्यपाल के नाम सम्बोधित आठ सूत्री ज्ञापन एसडीएम प्रमोद कुमार को सौंपा

राज्यसभा सदस्य आलोक तिवारी, जिलाध्यक्ष लालजी यादव, विधायक अनिल सिंह, विभा शुक्ला मौजूद रहें

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने गुरुवार को पुलिसिया उत्पीड़न, गिरती हुई कानून व्यवस्था, भ्रष्ट्राचार, बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, बिजली उपभोक्ताओं का उत्पीड़न सहित कई स्थानीय समस्याओं को लेकर धरना व प्रदर्शन किया तथा तहसील कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम सम्बोधित आठ सूत्री ज्ञापन एसडीएम प्रमोद कुमार को सौंपा।

सपा कार्यकर्ता सबसे पहले रानी लक्ष्मी स्नान घाट पर इकट्ठा हुए जहां हुई सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सदस्य आलोक तिवारी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार पूरी तरह से फेल है। यह सरकारें सिर्फ समाज को तोड़ व बांटकर सरकार चला रही है। इनके राज्य में देश कमजोर हो रहा है। विधायक सैयदा खातून ने कहा कि इस सरकार में गरीब और गरीब तथा अमीर और अमीर हो रहा है। आम आदमी का जीना दूभर हो गया है।जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि इस सरकार में समाज का हर वर्ग परेशान है। जिग्निहवा चेतिया होरिलापुर सड़क जर्जर है, जिसपर आवागमन सम्भव नही है। इस सड़क ले निर्माण को लेकर क्षेत्र के युवाओं ने आन्दोलन किया था, जिसके लिए उन्हें जेल जाना पड़ा था। इसके बावजूद यह सड़क अभी तक नही बनी है। यह सरकार पूरी तरह तानाशाह की तरह काम कर रही है।कार्यक्रम को पूर्व नपा अध्यक्ष मो इदरीश पटवारी, पूर्व विधायक अनिल सिंह, मोनू दूबे, अजय चौधरी, बेचई यादव, कमरुज्जमा खान, अनीता दिवेदी, विभा शुक्ला, विनोद यादव, राम कृपाल मौर्य, जहीर मालिक, तुफैल अहमद, अखिलेश मौर्य, हारुन आदि ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन कलाम सिद्दीकी ने किया। इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारा विरोधी नारा लगाते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर काफी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button