गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : समाचार पत्र विक्रेता के पिता की मौत, शोक लहर

दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार,सिद्धार्थनगर। कस्बा के आद्या प्रसाद नगर वार्ड के निवासी समाचार पत्र के विक्रेता सुनील अग्रहरी के पिता शिवाजी 65 वर्ष की बीमारी के चलते निधन हो गया। इनके निधन पर कस्बा के व्यवसाई, समाजसेवी, मीडियाकर्मियों ने शोक व्यक्त किया है। कस्बा में एक शोक सभा कर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। शोक सभा में पूर्व चेयरमैन हेमन्त कुमार जायसवाल, सभासद सूरज मोदनवाल, मीडिया कर्मी देवेंद्र श्रीवास्तव, हरिशंकर सिंह, वीरेंद्र पाण्डेय, मनीष अग्रहरी, अशोक अग्रहरी आदि रहे।

Related Articles

Back to top button