गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायबरेली

रायबरेली : विद्युत समस्या पर भाजपा नेता ने की अधिकारियों से मुलाकात

शासन के दिशा निर्देश के अनुरूप कार्य करने की दी सलाह

दैनिक बुद्ध का सन्देश
ऊंचाहार/रायबरेली। अंधाधुंध बिजली कटौती , बिलों में गड़बड़ी आदि जैसी समस्या को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंत्री अभिलाष कौशल ने शनिवार को बिजली अधिकारियों से मिलकर दी टूक बात की है। उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की सलाह अधिकारियों को दी है। भाजपा नेता ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता के साथ बैठक की। उन्होंने तहसील, ऊंचाहार नगर, जमुनापुर, इटौरा बुजुर्ग, रोहनिया, रसूलपुर। उद्युत उपकेंद्रों द्वारा अबाध विद्युत आपूर्ति न कर पाने का कारण चाहा।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्मी के कारण हर हालत में कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति करने का सख्त आदेश दिया है। इसके बावजूद उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। निर्बाध आपूर्ति ने जो भी दिक्कतें आ रही है, उसे तत्काल दूर किया जाए। साथ ही उपभोक्ताओं के बिजली बिल में गड़बड़ी , विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर की समस्या को भी तत्काल दूर करने को कहा है। अधिकारियों ने उन्हे भरोसा दिलाया कि शासन की मंशा के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से बीडीसी विजयपाल, गुड्डन यादव, मकबूल ,मोहम्मद हसन, मोहम्मद हसनैन ,अरविंद निषाद, राकेश पाल, आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button