बांसी : व्यवसायियों व संभ्रांत नागरिकों के साथ प्रभारी निरीक्षक ने किया बैठक
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। पथरा थाना की प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को क्षेत्र के व्यवसायियों व संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की। प्रभारी निरीक्षक ने बैठक में जिले के स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट का भी जिक्र किया गया और सावधानी तथा सतर्कता बरतने को कहा गया। उन्होंने कहा कि यदि आप क्षेत्र में लोगों के घर जाकर सामान बेचते हैं तो सचेत होकर किसी के घर पर जाएं। जरूरत पड़े तो पुलिस से मदद ले सकते हैं। उन्होने कहा कि यदि आपको अधिक पैसा लेकर बैंक जाना हो तो भी आप पुलिस को सुरक्षा के दृष्टि से मदद मांग सकते हैं। पुलिस आपके साथ बैंक तक जायेगी। बैठक में दुकानों में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा लगवाने तथा स्वर्ण व्यवसायियों को मोबाइल ग्रुप बनवाने के लिए कहा गया तथा क्षेत्रवासियों को आगामी धनतेरस व दीपावली के लक्ष्मी पूजा में किसी तरह का व्यवधान पैदा न हो इस दौरान किसी भी स्थिति में प्रतिमा स्थल के आसपास विस्फोटक का इस्तेमाल न किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी तरह से उपद्रव की बात होने की आशंका हो तो समय से जानकारी हमें या हमारे अधीनस्थ कर्मचारियों को अवश्य दे दें जिससे समय से निश्तारण कराया जा सके। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक के अलावा उप निरीक्षक राजीव कुमार शुक्ला, सुभाष प्रजापति, अशोक राय, सहित तमाम व्यापारी व संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।